Rampur News,शाहबाद के मौहल्ला फर्राशॉन मे मामूली बात पर मारपीट मे 1घायल रामपुर रैफर

गली मे बाईक खड़ी करने के विरोध मे हुई मारपीट

एक घायल जिलास्पताल रैफर

दो आरोपी पुलिस ने लिऐ हिरासत मे 

रिर्पोंट सख़ावत अली 

रामपुर शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला नई बस्ती फर्राशान मे गली के रास्ते मे बाईक खड़ी करने को लेकर हुई मारपीट मे एक घायल जिलास्पताल रैफर दो आरोपी पुलिस ने हिरासत मे लिऐ।
नई बस्ती फर्राशॉन निवासी ज़हीन खाँ के मकॉन के रास्ते मे बाईक खड़ी थी जिसको हटाने को कहा गया आरोप है कि बाईक को लात मार दी इसी बात को लेकर मारपीट हो गई मामला अधिक तूल पकड़ता देख पुलिस को बुलाया जब तक पुलिस पहुँची तबतक जमकर मारपीट हो चुकी थी पुलिस ने दो लोगो को हिरासत मे ले लिया है जबाकि घायल जहीन को शाहबाद सी एच सी मे भर्ती कराया परन्तु हालत गम्भीर होने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बहतर इलाज हेतु जिलास्पताल रैफर कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: राष्ट्रीय लोक दल ने राशन कार्ड मामले में विरोध शुरू किया।