भगवतीपुर गॉव की महिला ने 3 बेटियॉ जन्मी तीनों स्वस्थ हैं
दुख की बात तीनो बेटियो की मॉ दुनियॉ बिदा हो गई
प्रसव पीड़ा होनेपर मयके वालों ने दौचरा बदायूँ मे कराया था आपरेशन
रिपौट सरव़ावत अली
रामपर की तहसील शाहबाद के गाँव भगवतीपुर मे तीन बेटियों जन्म देकर खुद मॉ चल बसी।
भगवतीपुर के मनीराम की पत्नी सुरमिला (27) को प्रसव की पीड़ा हुई तब मायके पक्ष के लोग पड़ोसी जनपद बदायूं के गॉव देवचरा के निजी नर्सिंग होम में प्रसव कराने ले गए मनीराम के मुताबिक 23 जुलाई को उपरोक्त स्थान पर ऑपरेशन करके तीन बेटियों सही सलामत का जन्म हुआ परन्तु कुछ देर के बाद पत्नी की मौत हो गई जिससे खुशी ग़म बदल गई बेटियों के आने की खुशी थी। लेकिन वहीं पति को उसकी पत्नी के चले जाने का बहुत दुःख है ईधर हफ्ते भर से तीनों नवजात बेटियों को मां का दूध न मिलने के कारण उनका भी स्वास्थ्य गड़बड़ रहने लगा। तब तीनो बेटियों को शाहबाद सी एच सी में वजन कराया प्राथमिक उपचार के लिए लाया हूँ।चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिलास्पताल रेफर कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ