एटीएम पर टकटकी लगाए खड़े शातिर ने स्वास्थ्य कर्मी का एटीएम बदलकर उसके बैंक खाते से 38 हजार रुपये उड़ा लिए। मोबाइल में मेसेज आने पर स्वास्थ्य कर्मी के होश उड़ गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर रुपये बापस कराने व आरोपी के खिलाफ कनूनी कार्रवाई करने की मांग की है। मिलक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मथुरा प्रसाद टीबी रोग विभाग में तैनात हैं। गुरुवार को ड्यूटी खत्म होने के बाद वह दोपहर 2 बजे करीब नगर के हाइवे स्थित पंजाब नेशनल बैंक परिसर में लगे एटीएम में रुपये निकालने गए थे। इस दौरान मशीन में उनका ए टीएम नहीं लग पाया तब पास में खड़े अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें मशीन में एटीएम लगाने की तरकीब बतायी और उनके कहे अनुसार एटीएम से रुपये निकलवा दिए। इसी दौरान शातिर ने उनका पिन कोड देख लिया और हाथ की सफाई दिखाते हुए एटीएम बदल लिया। मथुराप्रसाद का एटीएम लेकर रफू चक्कर हो गया। मथुरा प्रसाद जब अस्पताल के पास पहुंचे तो उनके मोबाइल में मैसेज आया।मेसेज पढ़कर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने पास के सीएससी केंद्र पर बैंक बेलेंस चेक करवाया तो पाया कि उनके एटीएम द्वारा 38 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। जेब मे रखे एटीएम को चेक किया तो देखा कि उनकी जेब मे रखा एटीएम उनका न होकर किसी महेश कुमार नाम का रखा था।मझरा समझने में उन्हें देर नहीं लगी और उन्होंने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में उन्होंने शातिर को पकड़ने व अपने रुपये बापस दिलाये जाने की मांग की है।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ