Rampur News No 1 : शाहबाद रवाना गाँव के 3 लोगों की रील बनाते राजिस्थान की नहर मे कार गिरने से मौत



रिर्पोट संख़ावत अली
रामपुर शाहबाद की तहसील के गॉव रवाना के दादा पोते सहित तीन लोगों की राजिस्थान नहर मे कार गिरने से हुईं मौत गॉव मे छाया मातम। रवाना गाँव निवासी हाफ़िज़ मरगूब आलम इन्द्रा नहर के पास चलाना सानिब से सीख रहे थे तभी सानिब को रील बनाने की सूझी तभी कार का बैलंस बिगड़ गया फलस्वरूप कार! हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी इंदिरा गांधी नहर में गिर गई कार.डूबती देख पायदर्शी दौड़ पड़े तबतक
कार सवार दो लोग पानी के तेज बहाव में बह गये।मौके पर पहुंची टिब्बी और ललवाड़ा पुलिस ने टिब्बी-तलवाड़ा मार्ग आईजीएनपी पुल की घटना है मृतक हाफ़िज मरगूब आंलम राठी खेड़ा दरगाह पर रहते थे।यही पर सानिब पढ़ाई करते थे।कार मे पॉच वार्षिय हसनैन भी था।शव आने की गॉव मे प्रतिक्षा हो रही है मातम का माहौल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: रामपुर में प्रदेश स्तरीय बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ 20 जनवरी को होगा।