Rampur News,शाहबाद CHCमे सरकारी योजना का लाभ पाने को विकलागो के प्रर्माणपत्र बनाये।

सी,एच,सी, मे विकलाँग कैम्प लगाया गया।

जो व्यक्ती जितने प्रातिशत बिकलॉग होगे उसी हिसाब से कृतिग वितरण होगें

सभी को प्रमाणपत्र मिलेगें 

रिपोंट सख़ावत अली 

रामपुर की तहसील शाहबाद स्थित सी एस सी पर विकलॉगों को सरकारी योजओं का लाभ पहुँचाने को कैम्प लगाया गया। तहसीत क्षेत्र के विकलांगता पहचान सिविल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद पर आदर्श जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र द्वारा एक विकलांगता पहचान कैंप लगाया गया इस कैंप के माध्यम से विकलांग महिला बच्चों बड़ों की पहचान कर उनका रजिस्ट्रेशन किया गया कुछ दिनों बाद इन सभी लोगों को विकलाँग प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जाएगा उस प्रमाण पत्र के आधार पर उन्हें उसी कैटेगरी के हिसाब से उपकरण भी प्रदान किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस का आयोजन, रामपुर में कार्यक्रमों की धूम 🎉