Rampur News,शाहबाद मे F Kअस्पताल का उदघाटन BJP नेता सुरेश बाबू गुप्ता ने फीता काटकर किया

एफ के अस्पताल के उदघाटन का भाजपा नेता सुरेश बाबू गुप्ता ने फीता काटा

मुख्यातिथी एस डी एम सुनील कुमार रहे मौजूद
 
शाहबाद के जयतौली रोड पर सौ बैड वाला खुला अस्पताल

रिपोंट सखावत ऊली 

रामपुर तहसील के शाहबाद मे जयतौली रोड स्थित खुला एफ के एम मल्टी स्पेशलिटी सौ बैड का अस्पताल।
 जिसका फीता भाजपा नेता सुरेश बाबू गुप्ता ने  काटकर उदघाटन किया।
अस्पताल के चैयरमैन अमीरूददीन ने बताया कि
अस्प दो माँह के बाद से आऊषमान कार्ड से भी इलाज किया जाया करेगा।यहॉ मरीजों की प्रत्येक सहूलत का ध्यान रखा गया है इस जैसा अस्पताल रामपुर, मुरादाबाद,बरेली,मेरठ जैसे शहरो मे तो हैं परन्तु शाहबाद की जनता को यहॉ किफायती पैसों में इलाज का भरपूर लाभ मिलेगा।इस अस्पताल अच्छे डाक्टरो विशेषज्ञों की व्यवस्था की गई है।उदघाटन मे मुकेश चन्द गुप्ता,गोरे खाँ,वेदप्रकाश चन्द्रवशी,शाहवेज़ खॉ,अमानत खाँ,नसरत बेग,डा० मारूफ़ मिमाँ,डा०हशमत अली,डा० शघयान खाँ, सफराज खाँ,भूकन अग्रवाल,मयक अग्रवाल,परवेज़ अदीब पी एन बी मनैजर,यमन खॉ,रफ़त अली,सुनील सागर,आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस का आयोजन, रामपुर में कार्यक्रमों की धूम 🎉