एफ के अस्पताल के उदघाटन का भाजपा नेता सुरेश बाबू गुप्ता ने फीता काटा
मुख्यातिथी एस डी एम सुनील कुमार रहे मौजूद
शाहबाद के जयतौली रोड पर सौ बैड वाला खुला अस्पताल
रिपोंट सखावत ऊली
रामपुर तहसील के शाहबाद मे जयतौली रोड स्थित खुला एफ के एम मल्टी स्पेशलिटी सौ बैड का अस्पताल।
जिसका फीता भाजपा नेता सुरेश बाबू गुप्ता ने काटकर उदघाटन किया।
अस्पताल के चैयरमैन अमीरूददीन ने बताया कि
अस्प दो माँह के बाद से आऊषमान कार्ड से भी इलाज किया जाया करेगा।यहॉ मरीजों की प्रत्येक सहूलत का ध्यान रखा गया है इस जैसा अस्पताल रामपुर, मुरादाबाद,बरेली,मेरठ जैसे शहरो मे तो हैं परन्तु शाहबाद की जनता को यहॉ किफायती पैसों में इलाज का भरपूर लाभ मिलेगा।इस अस्पताल अच्छे डाक्टरो विशेषज्ञों की व्यवस्था की गई है।उदघाटन मे मुकेश चन्द गुप्ता,गोरे खाँ,वेदप्रकाश चन्द्रवशी,शाहवेज़ खॉ,अमानत खाँ,नसरत बेग,डा० मारूफ़ मिमाँ,डा०हशमत अली,डा० शघयान खाँ, सफराज खाँ,भूकन अग्रवाल,मयक अग्रवाल,परवेज़ अदीब पी एन बी मनैजर,यमन खॉ,रफ़त अली,सुनील सागर,आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ