Rampur News,शाहबाद के मौहल्ला कॄष्णा बिहारकालौनी मे जल भराव के कारण घरों से निकलना मुश्किल हैi

रामपुर शाहबाद नगर के कृष्णा बिहार कालौनी मे जलभराव के कारण आवागवन मे मुश्किलें आ रही हैं नगर पचांयत विकास नही करा रही है।
लक्खी बाग के निकट शिव मन्दिर के सामने स्थित कृष्णा विहोर कालौनी में जल भराव से कीचड़ ने विकराल रूप ले लिया है जिसेके कारण आने जांने मे भारी दिक्कत आ रही है।यहॉ मंन्दिर मे पूजा को स्कूली बच्चों को स्कूल कालेज जाने को दिक्क़त का सांमना करना पढ़ रहा है जबकि नगरं पचांयत इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नही दे रंही है। यहॉ विकास कराया जाय।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: 🎉 राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर जगह-जगह खुशियां, सेवा और भक्ति कार्यक्रम 🚩