**Rampur News: एससी/एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ब्लॉक बिलासपुर कार्यकारिणी का गठन**

रामपुर। एससी/एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन की रामपुर इकाई के तत्वाधान में ब्लॉक बिलासपुर की कार्यकारिणी का चुनाव बुद्ध अम्बेडकर जूनियर हाई स्कूल, कस्बा राजपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देकर की गई। 

राम बहादुर गौतम के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी और ब्लॉक बिलासपुर के कई शिक्षक/शिक्षिकाएं इस चुनाव के लिए एकत्रित हुए। खुली प्रक्रिया के माध्यम से चुनाव में हरीश कुमार गौतम को ब्लॉक अध्यक्ष और विपिन कुमार को ब्लॉक मंत्री के रूप में चुना गया। वरिष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष के रूप में हवालदार राम और ललित को चुना गया। 

संगठन द्वारा ब्लॉक प्रवक्ता के पद के लिए विशाल और मंगल सेन का चयन किया गया। उपाध्यक्ष के पद पर राजकुमार गौतम, सोमपाल सिंह सागर, वीरेंद्र सिंह गिरोह और सोमपाल सिंह दिवाकर को नियुक्त किया गया। कोषाध्यक्ष के रूप में राजेश कुमार गौतम और संगठन मंत्री के पद पर रविकांत भारती को जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रचार मंत्री के रूप में सुभाष सिंह, चेतराम सिंह, और कपिल कुमार सागर को नियुक्त किया गया, जबकि ब्लॉक मीडिया प्रभारी के रूप में अरविंद कुमार को चुना गया। 

कार्यकारिणी के सदस्यों ने संगठन और शिक्षक हित में पूरी निष्ठा और विश्वास से कार्य करने की शपथ ली। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राम बहादुर गौतम, जिला संरक्षक वीर सिंह, जिला महामंत्री सुनील कुमार, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश गौतम सहित कई अन्य पदाधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे।

**#रामपुर #शिक्षकसमिति #ब्लॉकबिलासपुर #एससीएसटीटीचर्स #नवचयन**

**For the latest news from Rampur, visit www.Snaprampur.xyz (Faster Local News Service of Rampur).**

**FAQs:**

1. What was the main purpose of the gathering at Buddha Ambedkar Junior High School?
   - The main purpose was to conduct the elections for the executive committee of Block Bilaspur under the SC/ST Basic Teachers Welfare Association.

2. Who were elected as the Block President and Block Minister in the newly formed committee?
   - Harish Kumar Gautam was elected as the Block President and Vipin Kumar as the Block Minister.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,शाहबाद मे रामलीला मचंन 2 अक्टूबर से शुरू SDM को दिया निमन्त्रण पत्र