Rampur News (मिलक) : सरस्वती विद्या मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

गुरुवार को 78 वां स्वंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज  में प्रबंधक सुरेश चंद्र गंगवार ने प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों के साथ सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया। उसके बाद माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित व पुष्पार्चन करके सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आरंभ किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा, देश भक्ति गीत,नाटक, नृत्य, भाषण इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। अथिति योगेश बसंल व राजकुमार माहेश्वरी द्वारा विजयी प्रतिभागियों को नगद पुरुष्कार देकर उन्हें सम्मानित किया। प्रबधंक सुरेश चंद्र गंगवार ने शहीदों को नमन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन अमर शहीदों व क्रांतिकारियों के स्मरण करने व कृतज्ञता प्रकट करने का दिन है।उन्होंने युवाओं की स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य आनंदपाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर देश प्रेम की भावना जागृत रहनी चाहिए। वर्तमान में पूरा देश काकोरी शताब्दी समारोह मना रहा है।उन्होंने छात्र छात्राओं को महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में तुलाराम गंगवार, हरिओम अग्रवाल,कपिल देव अग्रवाल,बाबूराम गंगवार, सर्वेश अग्रवाल,प्रीतम प्रसाद,कमलेश कुर्मी,विमला गुप्ता, आर्यवीर गंगवार, धर्मप्रकाश, रामपाल पटेल,चंद्रप्रकाश, वैभव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन, नरेंद्र गंगवार, आयुष व सौरभ ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,सैफनी पुलिस ने तीन लोगो को मारपीट मामले मे शान्तीभंग मे किया चलान