Rampur News (मिलक) :भरभराकर गिरी मकान की छत के मलवे में स्वामी और चार पशु दबे

मिलक क्षेत्र के करिंगा गांव में मकान की छत भरभराकर गिर गयी। छत के मलवे में मकान स्वामी व उसके चार पशु दब गए। सूचना पर तहसील प्रशासन ने घटना का जायजा लिया।गाँव निवासी मदनलाल ने बताया कि उसके मकान की दीवारें पक्की हैं तथा छत कच्ची है।रविवार की रात गाँव मे बारिश हुई थी। उसके घर मे चार पशु बंधे हुए थे तथा वह घर मे सो रहा था। सोमवार की सुबह चार बजे अचानक उसके मकान की कच्ची छत भरभराकर गिर गयी। कच्ची छत के मलवे में वह व उसके चार पशु दब गए। उसकी चीखपुकार सुनकर ग्रामीणों ने दौड़ लगा दी तथा मालवा हटाकर उसे व पशुओं को बाहर निकाला। हादसे में वह व उसके चारों पशु घायल हो गए। आनन फानन में ग्रामीणों ने मदनलाल को मिलक के सरकारी अस्पताल भिजवाया। सूचना पर एसडीएम राजेश कुमार तहसील प्रशासन की टीम के साथ गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसडीएम के निर्देश के बाद पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल पशुओं को उपचार दिया। घायल मदनलाल का मिलक के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। नायाब तहसीलदार अंकित अवस्थी ने बताया कि मदनलाल की पत्नी से पूर्व में ही तलाक हो चुका है। वह अपने घर मे अकेला रहता है। पड़ोस के मकान में उसके भाई रहते हैं। बारिश के बाद उसके मकान की कच्ची छत गिर गयी। घायल मदनलाल को मुआवजा हेतु विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस का आयोजन, रामपुर में कार्यक्रमों की धूम 🎉