rampur news(मिलक):सड़क पार करते समय मारुति वैन की टक्कर से आर्केटेक्ट की मौत

सड़क पार कर रहे आर्केटेक्ट को मारुति वैन ने कुचल दिया।इस दौरान आर्केटेक्ट की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आर्केटेक्ट की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। क्षेत्र के हाइवे स्थित लोहा पट्टी गांव निवासी आफाक की रात नौ बजे अचानक तवियत बिगड़ गई। इस दौरान परिवार व आसपास के लोग आफाक को देखने दौड़ पड़े।सूचना पर 30 बर्षीय यशदान भी अपने चचेरे भाई आफाक को देखने के लिए घर निकला। जैसे ही उसने हाइवे क्रास करने की कोशिश की तो तेज रफ्तार मारुति वैन उसे कुचलते हुए निकल गयी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क किनारे मौजूद लोगों यशदान को सड़क से उठाकर किनारे किया। परिजन प्राइवेट कार से से बीमार आफाक व घायल यशदान को नगर के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने आफाक को भर्ती कर लिया तथा यशदान को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना से घर मे चीखपुकार मच गयी। मृतक आर्केटेक्ट था। वह बेंगलुरू में आर्केटेक्ट का काम करता था। कुछ दिनों पहले परिवार से मिलने गांव आया था। फिलहाल मृतक के पिता उसकी बहन के घर हैदराबाद गए हुए है। भाई भी ट्रक चालक है तथा वह भी बाहर है। परिजनों को मृतक के पिता तथा भाई के गांव पहुंचने का इंतजार है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,जनपद रामपुर के डी एम व एस पी ने ज़रूरत मन्दो को कम्बल बॉटे