Rampur News(मिलक): रेलवे ट्रैक पर मिला मिठाई बेचने बाले युवक का शव, धड से अलग थी गर्दन

नगर में रेहड़ी लगाने बाले युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई।युवक की मौत से घर मे कोहराम मच गया। रविवार की शाम करीब 6 बजे करीब उसका शव क्षेत्र के जालिफ नगला नया गाँव स्थित रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला। आसपड़ोस के लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त करायी तो उसकी पहचान 22 बर्षीय चिराग पुत्र गिरीश रुहेला निवासी मोहल्ला असदुल्लापुर के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन घटना स्थल पहुंचे। चिराग का शव देखकर परिजनों ने रोना बिलखना शुरू कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के पिता गिरीश रुहेला नगर के हाइवे पर ठेला लगाकर मिष्ठान व्यंजन बेचते हैं। मृतक पिता के साथ रहकर उनके काम मे हाथ बटाता था। मृतक के घर मे माता-पिता, एक भाई तथा दो बहनें हैं।कोतवाल राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर एक युवक के शव पड़े होने की सूचना मिली थी। शव की शिनाख्त के बाद पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा तहरीर देने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जयगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: राष्ट्रीय लोक दल ने राशन कार्ड मामले में विरोध शुरू किया।