Rampur News (मिलक) : गुरुनानक एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया 78 वां स्वंत्रता दिवस

देश मे 78 वां स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया जा रहा है। मिलक नगर के बिलासपुर रोड स्थित गुरुनानक एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नलिन सिंह, विद्यालय के चेयरमैन विशेष शर्मा,प्रबंधक रिजवान खान,एमडी मीनू मिश्रा द्वारा सामूहिक रूप से ध्वजारोहण किया गया। सभी ने एक सुर में राष्ट्रगान गया। इसके बाद एमडी मीनू मिश्रा द्वारा स्कूल के बच्चों को देश की आजादी के लिए बलिदानियों,स्वंत्रता सेनानी व शूरवीरों के त्याग के बारे में बताया।तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी। बच्चों ने पन्नाधाय का त्याग,श्रवण कुमार की माता-पिता की भक्ति,एकलव्य की गुरु दक्षिणा इत्यादि नाटकों की प्रस्तुति कर जीवन के उद्देश्य को समझाने का प्रयास किया। कक्षा 4 व 5 के छात्र छात्राओं ने देश के अनेकों वीर सपूतों व स्वतंत्रता सेनानियों की भेषभूषा में प्रदर्शन कर उनके व्यक्तित्व से परिचय कराया।इसके अलावा विभिन्न राज्यों की भेषभूषा का प्रदर्शन कर वहां की संस्कृति से अवगत कराया। मीना बाजार की तर्ज पर लगाई गई प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यो के परिधानों व व्यंजनों के स्टाल लगाए गए जिन्हें अतिथियों के द्वारा खूब सराहा गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन उर्वशी द्वारा किया गया। प्रखर टंडन,सैयद हसन कवीर,संचित,नारायण शंकर,मोहम्मद शारून, राधिका वर्मा,मिताली सक्सेना सहित विद्यालय का समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,शाहबाद मे रामलीला मचंन 2 अक्टूबर से शुरू SDM को दिया निमन्त्रण पत्र