Rampur News : पांच सितंबर को चकबंदी आयुक्त का घेराव करेगी भाकियू

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष अजय बाबू गंगवार के नेतृत्व में कार्यकर्ता पटेल पार्क में एकत्रित हुए तथा काफिले के साथ क्योरार स्थित बाईपास पहुंचे जहां प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। नगर के पटेल पार्क में पहुंचे बर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन किसानों के द्वारा जो ज्ञापन दिए जाते हैं उन पर अमल करके समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण करने का काम करायें। कहा कि ऐसा ना हो की किसानों के ज्ञापन कूड़े दान में डाल दिये जायें, भाकियू अराजनैतिक ऐसे कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगी। किसानों से उन्होंने यह भी कहा कि हर महीने मासिक पंचायत करके संबंधित तहसील अधिकारियों से समस्याएँ सुलझवाने का काम करे। अगर किसी भी तहसील में एसडीएम के द्वारा कोई भी लापरवाही की जा रही है और बेवजह किसानों के साथ अभद्रता करने की कोशिश करी जा रही है तो संगठन के शीर्ष नेताओं को अवगत कराने का काम करे। उन्होंने चकबंदी विभाग पर निशाना साधते हुए कहा कि चकवन्दी विभाग में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। किसानों की जमीने जो अलग अलग गाटा संख्या में हैं उन्हें एक बनाने का काम किया जाना चाहिए।  उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सदस्यता अभियान लगातार जारी रखे। संगठन की नीतियों को किसानों तक पहुँचाने का काम करे। बताया कि  प्रदेश भर में चकबंदी विभाग के द्वारा लूटे जा रहें धन और किसानों के काम ना करने को लेकर 5 सितंबर को चकबंदी आयुक्त लखनऊ का घेराव उत्तर प्रदेश के किसानों के द्वारा किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: बाजार में भटकती बच्ची को परिजनों से मिलाया, चेहरे पर लौटी मुस्कान