Rampur News,शाहबाद भीतरगाँव मे पशु से दुष्कृम करने की रिपोंट दर्ज किया शर्मसार

रामपुर शाहबाद के वार्ड  भीतरगांव मे बड़ा ही शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश मे आया बकरी से दुष्कृम करने वाले अरोपी के खिलाफ़ रिपोंट दर्ज कराई गई है।
 भीतरगॉव नगर पचायत शाहबाद का ही वार्ड है हैरानी जब एक व्यक्ती अपनी बकरी को लेकर शाहबाद कोतवाली पहुँचा और उसने अजीबो गरीब  मामला पुलिस को बताय जब पुलिस ने जॉच कर संज्ञान में लिया।जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं बकरी का मेडिकल भी कराया गया है।नगर शाहबाद के मोहल्ला भीतर गांव के निवासी शेर सिंह ने बकरी के साथ दुष्कर्म करने मे आरोपी बताया। बकरी के साथ कर रहे दुष्कर्म की घटना को बकरी के मालिक की माता ने देख लिया। इस कृत्य के बाद आरोपी फरार हो गया। इस घटना की चचा मोहल्ले में आग की तरह फैल गई। आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करने की वहीं पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए बकरी का मेडिकल पशुचिकित्सालय में कराया गया।उसके बाद आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस आग्रिम कार्यवाही मे जुट गई ह्रै।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस का आयोजन, रामपुर में कार्यक्रमों की धूम 🎉