मिलक क्षेत्र के गांव मुर्शिद नगर भैसोड़ी शरीफ में चल रहे हजरत ख्वाजा सूफी लियाकत हसन शाह का तीन दिवसीय सालाना उर्स के दूसरे दिन बुधवार को जायरीनों का जमावड़ा लगा रहा। ज्ञात हो कि यहां सूफी सिलसिले की विश्व प्रसिद्ध दरगाह मौजूद है जहां पर देश विदेश से लोग जियारत के लिए आते हैं। दरगाह से संबंधित सूफी सिलसिला भाईचारा व एकता का प्रतीक माना जाता है। इसीलिए सभी धर्मों के लोग इस विश्व प्रसिद्ध दरगाह की जियारत हेतु वार्षिक उत्सव में उपस्थित होकर अपनी आस्था प्रस्तुत करते हैं। मुर्शीद नगर भैसोड़ी शरीफ में महबूबुल औलिया के 17 वें सालाना उर्स ए पाक के मौके पर कुल शरीफ की रस्म अदायगी की गई और मुल्क की हिफाजत और तरक्की के लिए दुआ की गई। उसके बाद शाम 5:00 बजे महबूबुल औलिया का जशने चिरागा़ मनाया गया । और मजार शरीफ पर गुलपोशी की गई। इस कार्यक्रम में हजारों की तादात में देश-विदेश तथा आसपास के क्षेत्र से आए जा़यरीनों ने इस कार्यक्रम में अकीदतमंदी पेश करते हुए अपनी अपनी मन्नत के चिराग जलाए। इस बरकत मौके पर दरगाह मुतावल्ली व सज्जादा नशीन हजरत ख्वाजा सूफी जावेद हुसैन शाह ने सभी जायरीन के लिए दुआ फरमाई और मजार शरीफ पर गुलपोशी की तथा देश की खुशहाली और तरक्की के लिए भी दुआ फरमाई। नमाज के बाद कुरान खानी, कुल शरीफ और सलातो सलाम के साथ हुआ। उसके बाद सरकारी चादर पोशी हुई थी। उसके बाद आम चादर व गुलपोशी की गई।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ