Rampur News(मिलक) : हेरिटेज चिल्ड्रन एकडेमी में जापानी इंसेफलाइटिस टीकाकरण का हुआ आरंभ

हेरिटेज चिल्ड्रेन एकेडमी मिलक में जापानी  इंसेफलाइटिस टीकाकरण का आरंभ किया गया। स्कूल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया  गया। वैक्सीनेशन का आरंभ एसडीएम  राजेश कुमार, प्रधानाचार्या डॉ रीना दुबे और  प्रबंधक मनोज कुमार पांडे ने सामूहिक रूप से वैक्सीनेशन हॉल का रिबन काटकर किया।अभियान के तहत एक से पंद्रह बर्ष तक की आयु  के बच्चों को टीके लगाए गए।हेरिटेज चिल्ड्रेन एकेडमी की प्रधानाचार्या रीना दुबे ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह अभियान स्कूल में शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि जापानी एंसेफलाइटिस एक  गंभीर बीमारी है, इस बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण  आवश्यक है। अभियान के तहत सभी बच्चों को टीके लगाए जा रहे हैं ताकि उन्हें इस बीमारी से सुरक्षित रखा जा सके।एसडीएम मिलक राजेश कुमार ने कहा कि  सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस तरह के अभियान से स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जरूरी है।अभियान में जिले के सभी अभिभावकों व विद्यालयों को  अपना सहयोग देना चाहिए।इस अवसर पर मेडिकल इंचार्ज बासित अली,  यूनिसेफ हेल्थ इंचार्ज सुरजीत सिंह, बीसीपीएम  इरफान अहमद, इरफान अहमद, एएनएम व  आशाएं तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

*Rampur News: सिविल लाइन थाना पुलिस ने लॉकर से सोने के जेवर चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 💍🕵️‍♂️**