Rampur News (मिलक):सौतन से परेशान महिला बीच सड़क पर बैठी, लगाया जाम

बरेली निवासी एक महिला आज दोपहर मिलक पहुंच गई।मिलक पहुंचकर महिला मौन अवस्था मे बिलासपुर रोड स्थित उत्सव मंडप के सामने बीच सड़क पर बैठ गयी। महिला के बीच सड़क पर बैठने के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी और रोड जाम हो गया। इस दौरान आसपड़ोस की रहने बाली महिलाएं की भीड़ लग गयी। रोड जाम होता देख किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कस्बा इंचार्ज मुकेश कुमार मौके पर पहुंच गए।इस दौरान महिला ने कस्बा इंचार्ज से अपने पति को लाने को कहा। बताया कि उसके पति का मिलक में रहने बाली एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसने अपने पति को बहुत समझाया लेकिन महिला उसके पति का पीछा नहीं छोड़ रही है। उसका पति मासिक आय की आधे से अधिक आमदनी महिला प्रेमिका को दे देता है। कस्बा इंचार्ज ने मामले की  बक्त की नजाकत को भांपते हुए कोतवाली सूचना दी और महिला पुलिस फोर्स को बुला लिया। महिला अपने पति और सौतन को बुलाने पर अड़ी रही। कड़ी मशक्कत के बाद महिला पुलिस महिला को जिप्सी में बैठाकर कोतवाली ले आयी। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने महिला को समझाया तथा महिला को गांव ले गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,शाहबाद के गॉव भुड़ासी गाँव मे मकर सक्रांती पर ज़रूरत मन्दो को बाँटे कम्बल