Rampur News (मिलक): पुलिस की पकड़ से बाहर है दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी, दरोगा जी बोले दुबारा होगा पीड़िता का मेडिकल

दुष्कर्म का प्रयास करने बाला आरोपी एक सप्ताह से पुलिस की पकड़ से बाहर है। आरोपी की धमकी से महिला सहमी हुई है। उसे आरोपी की धमकी का डर सता रहा है। मिलक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला बीती 30 जुलाई को घर मे बच्चों के साथ सो रही थी। कि अचानक रात के दो बजे जुबैर निवासी ग्राम उदयपुर जागीर उसके घर में घुस गया तथा महिला को दबोच लिया। महिला की गर्दन पर धारदार हथियार रखकर उसने महिला को शोर मचाने से रोक दिया।कहा कि अगर उसने शोर मचाया तो उसे व उसके बच्चों को वह जान से मार देगा। मौत का खौफ देख महिला चुपचाप जुबैर के जुल्म को सहती रही। महिला को बुरी तरह पीटा तथा तरह तरह की दर्दनाक यातनाएं दिन। जुल्म की हदें जब पार हो गयीं तो महिला ने जान पर खेलकर विरोध करना शुरू कर दिया। इस दौरान बच्चे जाग गए। बच्चों की आवाज सुनकर तथा ग्रामीणों के बीच अपने आप को घिरता देख जुबैर महिला को यह धमकी देते हुए फरार हो गया कि यदि उसने किसी से भी घटना का जिक्र किया या फिर पुलिस से शिकायत की तो वह उसके पूरे परिवार को जान से मार देगा। महिला सुबह होने तक सिसकती रही और आंखों से आंसू बहते रहे। आरोपी की धमकी उसे बार बार परेशान कर रही थी।इसलिए उसने किसी को घटना के बारे में नहीं बताया। दिल्ली में रहकर मजदूरी कर रहे महिला के पति का जब दिन में फोन आया और घर का हालचाल लिया तो वह बहुत सहमी सी थी। पति ने बार बार पूछा कि वह इतनी परेशान क्यों है। सही तरीके से बात क्यों नहीं कर पा रही है। पति के बार बार पूछने के बाद महिला अपने आपको नहीं रोक पायी और उसने पति को उसके साथ हुए कृत्य को बता दिया। पत्नी के साथ हुए अत्याचार की खबर सुनकर पति तुरन्त दिल्ली से घर आ गया। दोनों पति पत्नी कोतवाली मिलक पहुंचे और पुलिस को जुबैर की करतूत बतायी। पुलिस ने तत्काल जुबैर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया।इसके बाद महिला के कोर्ट में वयान दर्ज कराए। आरोपी जुबैर एक सप्ताह से फरार है तथा पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है। महिला के पति ने बताया कि वह बहुत गरीब है। दिल्ली में मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। दरोगा जी बोल रहे हैं कि उसकी पत्नी का दुबारा मेडिकल होगा। दुबारा मेडिकल के लिए महिला और उसके पति को मिलक कोतवाली आना होगा। इधर दरोगा जी द्वारा दुबारा मेडिकल कराने की बात और उधर आरोपी की धमकी पीड़िता को बार बार परेशान कर रही है। उसे डर है कि पुलिस और आरोपी मिलकर उसके साथ कोई अप्रिय घटना घटित न कर दें जिससे वह न्याय से बंचित रह जाए। महिला और उसके परिवार को आरोपी की धमकी का डर सता रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ओफ इण्डिया के सौरब गुप्ता को गुजरात मे सम्मानित किया