तहसील प्रशासन द्वारा बीएलओ में ड्यूटी लगाए जाने पर शिक्षकों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए शिक्षकों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को सैकड़ो शिक्षक एकत्रित होकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश बाबू के नेतृत्व में तहसील पहुंचे। तहसील में बीएलओ ड्यूटी का विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया गया कि असंवैधानिक रूप से शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ में लगा दी गयी है। जबकि विशेष सचिव द्वारा आदेश में शिक्षकों को बीएलओ तथा अन्य गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त रखे जाने का आदेश जारी पूर्व में हो चुका है। रामपुर जनपद में सिर्फ मिलक ब्लॉक के प्रशिक्षित बीएलओ की ड्यूटी काटकर 67 शिक्षकों की डयूटी जबरन बीएलओ में लगायी गयी है। बताया कि शिक्षिकों की बीएलओ में ड्यूटी लगने से शिक्षण कार्य प्रभावित होगा। ज्ञापन सौंपकर बीएलओ की ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की गई। एसडीएम राजेश कुमार ने कहा शिक्षक बीएलओ में ड्यूटी से मुक्त होने का आदेश अपने विभाग से जारी करवाएं। ज्ञापन सौंपने बालों में जिलाध्यक्ष कैलाश बाबू, अनुपम पटेल, अरविंद कुमार, महेन्द्र प्रताप सिंह, दिगपाल सिंह नीतू,सोनिया, ओमेंद्र सुरेश, धनराज ,प्रेम सिंह, हिना सैफी, निदा, अंजली, जावेद,नित्या सुहैल,कनिका, निधि आदि शिक्षक थे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ