Rampur News(मिलक):रठौण्डा मंदिर के शिव गंगा तालाब में उतराता मिला युवक का शव, फैली सनसनी

मिलक क्षेत्र के रठौण्डा गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के सामने बने शिव गंगा तालाब में सुबह दस बजे एक युवक का शव उतराता हुआ दिखाई दिया। तालाब में पूजा कर रहे श्रद्धालुओं की नजर जब शव पर पड़ी तो मेला परिसर में सनसनी फैल गयी। शिव गंगा में शव उतारने की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने शव को बाहर निकाला और शिनाख्त कराने की बहुत कोशिश की लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को मिलक के सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है। शव की शिनाख्त का इंतजार कर रही है। यदि किसी व्यक्ति को इस युवक में बारे में कोई जानकारी हो तो कृपया हमारे मोबाइल नंबर 8171109009 पर तत्काल संपर्क करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: जन सेवा समिति ने जरूरतमंदों को वितरित किए लिहाफ, कंबल और गर्म कपड़े