Rampur News(मिलक):खेत में खाद डालने गए मजदूर की सर्पदंश से मौत

खेत मे खाद डालते समय मजदूर को सांप ने डस लिया। इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गयी। मजदूर की मौत से घर में कोहराम मच गया।क्षेत्र के कजियापुरा गांव निवासी 38 बर्षीय श्यामबाबू गुरुवार की शाम करीब 5 बजे खेत मे खाद डालने गया था। खेत मे खाद बिखेरते समय जहरीले सांप ने उसके पैर में डस लिया। पैर में मामूली सा दर्द महसूस होने के उसने पैर पर ध्यान नहीं दिया।और वह खेत मे खाद डालकर घर बापस आ गया। घर पहुंचने पर उसने घर बालों को बताया कि उसे नशा हो रहा है।शायद किसी ने उसे काट लिया है। वह चारपाई पर लेट गया। कुछ समय बाद वह बेहोश हो गया। बेहोश होता देख परिजन घबरा गए। लोगों के बताए अनुसार परिजन उसे बेहोशी की हालत में रामपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने इलाज शुरू कर दिया। जहर पूरे शरीर में फैल चुका था।जिस कारण दवाई ने कोई असर नहीं दिखाया और इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गयी। मौत की खबर से परिवार में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के घर मे पत्नी,तीन पुत्रियां व एक पुत्र है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: पुलिस अधीक्षक ने किया चौकी अजीतपुर थाना सिविल लाइन का आकस्मिक निरीक्षण 🚓