Rampur News (मिलक):हैंगर पर पैंट टांग रहे मजदूर को सांप ने डसा, इलाज के दौरान मौत

घर के कमरे में लगे हैंगर पर पैंट टांग रहे मजदूर को सांप ने डस लिया। पांच घंटे तक चले इलाज के बाद मजदूर ने दम तोड़ दिया। मौत से घर मे कोहराम मच गया। क्षेत्र के परम गांव निवासी 40 बर्षीय महावीर खेत से घूमकर घर आया और शाम करीब साढ़े चार बजे कमरे में लगे हैंगर पर पेंट टांगने लगा। कमरे के खुले रोबे से होता हुआ जहरीला सैंपा हैंगर में आकर लिपट गया।हैंगर में पैंट टांगते समय महावीर की उंगली में काट लिया। सांप के काटते ही महावीर की चीख निकल गयी। चीख सुनकर परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजन महावीर को बेहोशी हालत में लेकर क्षेत्र के पिपला गांव लेकर पहुंचे और एक ओझा को दिखाया। ओझा द्वारा दो घंटे तक किये इलाज के दौरान महावीर की हालत और ज्यादा बिगड़ गयी। हालत बिगड़ती देख परिजन महावीर को मिलक के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर बासित अली ने ढाई घंटे तक उपचार किया।लेकिन तब उन्हें भी सफलता नहीं मिल सकी और महावीर ने दम तोड़ दिया। मजदूर की मौत से परिजनों ने अस्पताल ने रोना बिलखना शुरू कर दिया। मृतक के घर मे पत्नी, तीन पुत्र व एक पुत्री है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: खंडिया में छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित 🎓🏆