Rampur News,सैफनी के अनस मलिक को मानव अधिकार न्याय आयोग का जिलाध्यक्ष बनाने पर किया स्वागत

रामपुर सैफनी नगर पचांयत निवासी अनस मालिक को मानव अधिकार न्याय आयोग का अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर किया स्वागत। 
सैफनी मे पूर्व नगर पचांयत प्रत्याशी रहे वसी अहमद सैफी मुस्लिम पशमॉदा महॉसंघ के जिलाध्यक्ष के अवास पर एक वैठक का आयोजन कर शासन द्वारा अनस मलिक को मानव अधिकार न्याय आयोग का अध्यक्ष बनाने पर श्री मलिक को फूल मालाऐ पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक मे स्वागत करने वालों मेमनोज जोशी, राजा जोशी. दिलसाद हुसैन,सफ़ीक़, मुरादाबाद के राष्ट्रीय मुस्लिम पशमांदां महासंघ के जिलाध्यक्ष आरिफ हुसैन,सलीम सैफी आदि स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : हमेशा यादगार रहेगी मनमोहन सिंह से मुलाकात: काशिफ खां