Rampur News(मिलक) :गौवंशीय पशु के अवशेष मिलने से आक्रोश, कुत्तों ने घटना स्थल पहुंचाया

गौवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे हिन्दू संगठन के लोग अवशेष देख भड़क गए। पुलिस ने अवशेषों को जमीन में गढ़वा दिया। क्षेत्र के लखीमपुर गाँव के जंगल में स्थित एक बाग के पास खेतों में सुबह कुत्तों ने रुख किया तो ग्रामीण सकते पर पड़ गए। ग्रामीण भी कुत्तों के पीछे पीछे चल दिये। नजदीक पहुंचते ही बहुत तेज दुर्गंध आना शुरू हो गयी। खेतों में जाकर देखा तो एक खेत में गौवंशीय पशु का सिर पड़ा हुआ था तथा हड्डियां पड़ी हुई थीं। दूसरे बाले गन्ने के खेत मे जाकर देखा तो वहाँ पर भी गौवंशीय पशुओं के अवशेष पड़े हुए थे। पास में रस्सी, तिरपाल व अन्य सामान पड़ा हुआ था। दूसरी तरफ खाली खेत मे भारी मात्रा में खून पड़ा हुआ था। सूचना पर हिन्दू संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए तथा गौवंशीय पशुओं के अवशेष देख भड़क गए। आक्रोश जताते हुए पुलिस से कनूनी कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और खेतों पर पड़े अवशेषों की छानबीन की। इस दौरान पुलिस घटना को दबाने का प्रयास करती दिखी। हिन्दू संगठन के मुकेश पटेल, सूरज गंगवार, रोहित आदि लोगों द्वारा आक्रोश जताते हुए आरोप लगाया कि मिलक क्षेत्र में गौवंशीय पशुओं की हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इससे पहले भी इसी गांव में गौवंशीय अवशेष मिले थे तथा अभी हाल फिलहाल में तिराहा गांव के जंगल मे भी गौवंशीय पशुओं की निर्मम हत्या की गई थी। इसके बाद पूलिस ने अवशेषों को जमीन में गढ़वा दिया। कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया की लखीमपुर गांव के जंगल में गौवंशीय अवशेष मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। मामले की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस का आयोजन, रामपुर में कार्यक्रमों की धूम 🎉