Rampur News पटवाई मे कॉवड़ भक्तों को SDM सुनील कुमार व थाना पुलिस की मौजूद गी मे किया रवाना

रामपुर शाहबाद तहसील के गॉल पटवाई से जल लैने को भक्तो का जत्था हुआ रवाना एस डी एम भी रहे मौजूद।
 पटवाई चौराहे पर रात मे काफी रौनक नज़र आई  यहाँ से कांवड़ियों काजत्था रवाना हो रहा था।
चौराहे पर जल कॉवर लैने को भक्तजन हरिद्वार जाने को एकत्र हुऐ उनके उनके परिजन व पुन कमाने को काफी लोग रवाना करने को आये तो वही पटवाई थाना पुलिस व एस डी एम सुनील कुमार भी सुरक्षा की दृष्टी से भक्तो की रवानगी तक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: डायट प्राचार्या को बीएसए का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दी शुभकामनाएं