आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने रामपुर के थाना गंज क्षेत्र में बीते 8 अगस्त को बहन की छेड़छाड़ का विरोध करने पर चार दबंगों द्वारा उसके भाई बिलाल को बेरहमी से पीटने और नग्न अवस्था में सड़क पर घसीटने के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
उन्होंने आधी रात को पीड़ित परिवार से मुलाकात की और बिलाल की हालत पर गहरा दुःख जताया. उन्होंने उन्होंने इसे यूपी पुलिस का खौफनाक चेहरा बताते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सही कार्रवाई नहीं की और उल्टे पीड़ितों पर ही शांति भंग की धाराओं में चालानी रिपोर्ट भेजा.
पीड़ित परिवार तथा मोहल्ले के लोगों ने इस मामले में पुलिस द्वारा करीब 15 लाख रुपए घूस लेकर अभियुक्तों के पक्ष में कार्रवाई करने और उल्टे पीड़ितों को चालान करने का आरोप लगाया.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि जहां योगी सरकार हर छोटी-बड़ी बात पर बुल्डोजर चलाने की धमकी देती है, लेकिन इस गंभीर मामले में पुलिस द्वारा कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं किया जाना इस आरोप को काफी बल देता है.
उन्होंने एसपी रामपुर विद्या सागर मिश्रा से बात कर उन्हें इन तथ्यों से अवगत कराते हुए व्यक्तिगत स्तर पर मामले को देखने की बात कही, जिस पर एसपी ने पूरी तरह न्यायसंगत कार्रवाई का आश्वासन किया.
इस दौरान उनके साथ जिला अध्यक्ष मोइन खान सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डॉ नूतन ठाकुर
प्रवक्ता
आजाद अधिकार सेना
0 टिप्पणियाँ