Rampur News,शाहबाद से राजिस्थान खाटू श्याम के दर्शन करके भक्ति से शक्ति लेकर कर रहे है वापसी

रामपुर शाहबाद से राजिस्थान खाटू श्याम महाँराज के दर्शन करके भक्त हुऐ धन्य।
शाहबाद से व्यापार उद्योग प्रतिनिधीमण्डल के सभी भक्तों ने राजिस्थान पहुंचकर खाटू श्याम दर्शन करके खुशी से झूम उठे बाबा खाटू श्याम के प्रेमी भक्त राजस्थान के सींगर जिले में स्थित खाटू श्याम बाबा के दर्शन करके धन्य हो गये।खाटू श्याम प्रेमी दर्शन के पश्चात लौटते समय ढोल बाटा चौक के साथ झूम-झूम कर नाचे खाटू श्याम बाबा के दर्शन के पश्चात मन में जो आत्मीय शांति और एक खुशी का एहसास हुआ है बड़ी से बड़ी कीमत अदा  करके भी ऐसा मन मुग्द शान्ती सकून नहीं मिलता इसी खुशी के अवसर पर खाटू श्याम प्रेमियों ने नृत्य किया।
 भक्तो मे राजीव भटनागर,सुरेश बाबू गुप्ता एडकोकेट,कुंवरपाल सिंह, धर्मपाल सिंह,केशव गुप्ता, राजेश गुप्ता,गोपाल गुप्ता मिठाई वाले,आर्यन श्रीवास्तव,अन्नू रावत, अजय गुप्ता,प्रदीप शर्मा, मनीष शर्मा,मयंक अग्रवाल,केपी सिंह,वेद प्रकाश चंद्रवंशी,अनिल कश्यप,अतुल शर्मा, भगवानदास,दिनेश कुमार लोधी,जयपाल,सुमित  आदि भक्तों ने दर्शन किये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि 🙏