Rampur News (मिलक):फ्राड काल करके मजदूर से दस हजार ठगे,साली के एक्सीडेंट का दिया हवाला

फ्राड काल करके शातिर ठग ने साली के एक्सिडेंट का हवाला देकर मजदूर से दस हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित मजदूर ने साइवर क्राइम थाने में इंसाफ की गुहार लगाई है। क्षेत्र के ऐमी गांव निवासी राजेन्द्र मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। वर्तमान में वह उड़ीसा में टावर लगाने बाली कंपनी में मजदूरी कर रहा है। मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे करीब उसके पास फोन आया कि वह उसके साढू का लड़का मोहित दिल्ली से बोल रहा है। मम्मी मोटरसाइकिल से गिर गयी है। तवियत बहुत खराब है जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसे दस हजार रुपये की संख्त जरूरत है वह जल्दी से उसके बैंक खाते में ट्रांसफर करवा दें। साली के एक्सीडेंट की खबर सुनकर राजेन्द्र के होश फाख्ता हो गए। काल करने बाले युवक की आवाज भी बिल्कुल मोहित जैसे ही थी। उसने  साढू तथा साली से घटना की जानकारी लिए बिना तत्काल पांच हजार रुपये काल करने बाले के द्वारा बताए गए नंबर पर ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद शातिर का फिर फोन आया कि अभी पांच हजार रुपये आये हैं। पांच हजार रुपये और ट्रांसफर कर दें। राजेन्द्र ने अपनी पत्नी को घर फोन किया और साली के एक्सीडेंट का हवाला देते हुए तुरंत पांच हजार रुपये डालने को बोल दिया। राजेन्द्र की पुत्री ने भी बताए गए नंबर पर पांच हजार रुपये और ट्रांस्फर कर दिए। कुछ देर बाद राजेन्द्र व उसकी पत्नी ने साढू के मोबाइल पर दिल्ली संपर्क किया तो पता चला कि ऐसी कोई घटना नहीं हुयी है। उसकी साली घर पर घरेलू कामकाज कर रही है और न ही उसके पुत्र ने फोन करके रुपये मांगे हैं। यह सब सुनकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की चर्चा उसने अपने परिवार के लोगों से की। पीड़ित मजदूर ने रामपुर स्थित साइवर क्राइम थाने में शिकायती पत्र देकर रुपये बापस दिलाने तथा फ्राड काल करने बाले आरोपी के  खिलाफ कनूनी कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: डायट प्राचार्या को बीएसए का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दी शुभकामनाएं