Rampur News:नाबालिक को बहला फुसलाकर ले जाने व छेड़छाड़ करने बाला आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक को बहला फुसलाकर ले जाने व उसके साथ छेड़छाड़ करने बाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। केमरी थाना क्षेत्र व मिलक तहसील क्षेत्र की एक नाबालिक को क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी आकिब बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। पूरे दिन इधर उधर घुमाने के बाद वह नाबालिक को अपने साथ पशुपुरा गांव स्थित एक रिश्तेदारी में ले गया। जहां उसके रिश्तेदारों ने ठहरने से मना कर दिया। उसके बाद आकिब नाबालिक को साथ लेकर ग्राम कल्यानपुर के ग्राम प्रधान के घर पहुंचा। जहां उसे ग्राम प्रधान पुत्र द्वारा शरण दी गयी और आकिब ने नाबालिक के साथ रात बितायी। नाबालिक के देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों द्वारा खोजबीन की गई। लेकिन नाबालिक का कोई सुराग नहीं मिला। गुप्त सूत्रों से परिजनों को पता चला कि उनकी नाबालिक पुत्री को खानपुर गांव निवासी आकिब बहला फुसलाकर ले गया है तब परिजनों ने केमरी पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाबालिक  की बरामदगी कर ली। पूछताछ में नाबालिक ने बताया कि आकिब उसे बहला फुसलाकर पहले पशुपुरा ले गया फिर कल्यानपुर गांव ले गया।जहां उसके साथ छेड़छाड़ की गयी तथा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी थी। केमरी पुलिस ने आकिब को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। पुलिस को अन्य आरोपियों की तलाश है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : यूपी-112 परियोजना में रामपुर पुलिस ने जनवरी 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त किया 🏅🚓