Rampur News(मिलक): रिपोर्ट दर्ज होने के बाद परिजनों ने चिराग का किया अंतिम संस्कार

 रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए चार के खिलाफ कोतवाली मिलक में तहरीर दी। उसके बाद परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार किया। रविवार को नगर के नसीराबाद मोहल्ला निवासी गिरीश रुहेला के 18 बर्षीय पुत्र चिराग का शव शाम छः बजे जालिफ नगला नया गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर विक्षप्त अवस्था मे पड़ा मिला था। गर्दन धड़ से अलग पड़ी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था। उसके बाद मृतक के परिजन घटना की खोज में जुट गए। उन्हें पता लगा कि उनसे रंजिस रखने बाले लोगों ने चिराग के साथ मारपीट की थी। दर्ज मुकदमे के अनुसार मृतक के पिता गिरीश ने आरोप लगाया कि उसका पुत्र चिराग उसके साथ मिलकर दुकान आदि लगाने का व्यापार करता था।वह व उसका मृतक पुत्र मोहल्ला नसीरावाद निवासी लीलाधर व राजपाल व राजवीर व राजेश पुत्रगण लीलाधर के साथ वाजार मे व्यापार करने हेतु अक्सर नगर मिलक व नगर मिलक से बाहर की बाजारों में जाया करते थे। व्यापार को अच्छा चलते देख उक्त लोग चिराग से रजिंश रखने लगे थे। पूर्व में भी कई बार चिराग को अकेला देखकर मारा पीटा था। लेकिन उसने एक सभ्य समाज का सभ्य व्यक्ति होने के नाते कभी भी विवाद को आगे नही वढाया। इसी बात का फायदा उठाते हुये रविवार को दोपहर बाद उसके बेटे को अकेला देखकर सप्ताहिक वाजार के मोड पर उक्त लोगो द्वारा मारा पीटा गया उक्त के सम्बन्ध में कई लोगो द्वारा बताया गया कि बेटे के साथ मार पीट की गयी। विश्वास है कि उक्त लोगो के द्वारा ही उसके पुत्र को मारकर रेलवे ट्रैक पर डाला गया है और उसे रेलवे से हुई घटना दिखाने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने उक्त सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।मुकदमा पंजीकृत होने के बाद परिजनों ने चिराग का अंतिम संस्कार किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,शाहबाद के गॉव भुड़ासी गाँव मे मकर सक्रांती पर ज़रूरत मन्दो को बाँटे कम्बल