Rampur News(मिलक):सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरे युवक का अस्पताल में चल रहा है इलाज

रामपुर से रुद्रपुर जा रहे बाइक सवारों को नैनीताल हाइवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।टक्कर से बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एक बाइक सवार की मौत हो गयी वहीं दूसरे युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। युवक की मौत से घर मे कोहराम मच गया। मिलक नगर के मोहल्ला शाहूजी नगर निवासी 26 बर्षीय दीपक कुमार एक फाइनेंस कंपनी में जॉब करता था। वह अपने दोस्तों के साथ रामपुर शहर में किराए पर रह रहा था। शनिवार की रात नौ बजे दीपक अपने दोस्त अनुज के साथ रामपुर से रुद्रपुर जाने के लिए बाइक से निकला था। वर्तमान में कांवड़ यात्रा के दौरान नैनीताल हाइवे वनवे संचालित है। भोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोल प्लाजा के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक डिवाइडर से जा टकराई। दोनों बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे तथा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाइवे जाम हो गया। सूचना पर घटना पहुंची थानाध्यक्ष ज्योति सिंह ने दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। तथा जाम हाइवे को खुलवाया। जिला अस्पताल में गंभीर अवस्था देखते हुए दीपक को हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन गंभीर अवस्था मे दीपक को मुरादाबाद के एक मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां दीपक ने रविवार को सुबह सात बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दीपक की मौत की खबर सुनकर घर में चीख पुकार मच गई। मृतक के पिता का पूर्व में ही देहांत हो चुका है। मृतक में परिवार में दो भाई,मां और एक बहन है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अभी अभी पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मिलक का आकस्मिक निरीक्षण 🚨