rampur news(मिलक):कागानगला गांव में तीन बर्षीय मासूम की तालाब में डूबकर मौत

तालाब के किनारे खेल रहे तीन बर्षीय मासूम बच्चे की तालाब में डूबकर मौत हो गयी। मासूम की मौत से घर मे कोहराम मच गया। मासूम की मौत से पिता का रो रो कर बुरा हाल है। मिलक तहसील क्षेत्र एवं केमरी थाना क्षेत्र के कागा नगला गांव निवासी रफीक अहमद अंसारी का मकान गांव के किनारे तालाब के किनारे बना हुआ है। रफीक के तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं। पत्नी की लगभग 2 वर्ष पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। मजदूरी करके वह पांचों बच्चों का पालन पोषण करता है। प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी वह मजदूरी करने गया था। अपराह्न साढ़े ग्यारह बजे करीब उसका सबसे छोटा पुत्र 3 वर्षीय हसन घर के सामने तालाब के किनारे छोटे-छोटे बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते खेलते अचानक उसका पैर तालाब में फिसल गया और वह तालाब के गहरे पानी में चला गया ल। सभी बच्चे खेल कर अपने घर वापस चले गए लेकिन हसन अपने घर नहीं पहुंचा। हसन के घर नहीं पहुंचने से परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने हसन को पूरे गांव में बहुत ढूंढा लेकिन हसन का कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों को हसन के तालाब में डूबने का संदेह हुआ। तो ग्रामीणों ने तालाब में भी हसन की खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। करीब तीन बजे ग्रमीणों को एक बच्चे का शव तालाब में उतराता हुआ दिखाई दिया। तालाब में मासूम का शव उतराता देख ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। गोताखोरों द्वारा शव को तालाब से बाहर निकाला गया। जिसकी पहचान गांव निवासी 3 बर्षीय हसन के रूप में हुई। हसन का शव देख परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर केमरी पुलिस व एसडीएम राजेश कुमार गांव पहुंच गए। मासूम के शव का पंचनामा भर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद परिजनों ने मासूम का अंतिम संस्कार कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

**Rampur News: नगरपालिका दस्तावेज जलाने के मामले में पूर्व चेयरमैन फ़ातिमा ज़बीन को मिली ज़मानत 🏛️**