रामपुर— आजम खां ने एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट द्वारा सुनाई गई सात साल की सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील दाखिल की है। इस अपील के लंबित रहने के दौरान उन्होंने जमानत पर रिहाई की मांग की थी। आज इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति राजीव मिश्रा ने अधिवक्ता इमरानुल्लाह और अपर महाधिवक्ता पीसी श्रीवास्तव, एजीएजे के उपाध्याय, तथा प्रशांत कुमार सिंह के तर्कों को सुनकर आदेश जारी किया। 🏛️
आजम खां को एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा सजा मिलने के बाद, उन्होंने इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की थी, जिसमें जमानत की भी मांग की गई थी। अदालत के आदेश के बाद अब उनके मामले में अगली कार्यवाही का इंतजार किया जा रहा है। 📜
#AzamKhan #HighCourtAppeal #RampurNews #BailApplication #LegalUpdate #MPMLACourt
0 टिप्पणियाँ