Rampur News(मिलक):भाकियू अराजनैतिक ने पंचायत में उठाये जनहित के कई मुद्दे

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत तहसील मिलक में मंडी परिसर में ज़िला अध्यक्ष अजय बाबू गंगवार के नेतृत्व में हुई। पंचायत में तहसीलदार मिलक और मंडी इंस्पेक्टर मौक़े पर पहुँचे और कुछ समस्याओं का निस्तारण तुरंत मौके पर ही कराया। ज्ञापन में लिखी समस्याएँ को लेकर आश्वाशन दिया कि जल्द ही  सभी समस्या का निस्तारण होगा। ज़िला अध्यक्ष अजय बाबू गंगवार ने बताया कि ज्ञापन में आवारा पशुओं का मुद्दा उठाया कि धान की फसल लग चुकी है। रोड पर और खेतों में पशु दिख जाते हैं। इन्हें गौशाला भिजवाया जाये। मिलक में बस्ती और स्कूलों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन हटवाने की माँग की गई। इसके अलावा पटेल नगर तलाव की बाउंड्री बनवाने को लेकर कहा गया है जिससे ग्राम करीमगंज में हुई घटना की पुनरावृत्ति न हो। तालाब के पास स्कूलों के बच्चे निकलते हैं। ज्ञापन में चौथा बिंदु किसानों की खतौनी में जो भी त्रुटि हैं उन्हें गाँव गाँव जाकर आधार कार्ड से मैच किया जाये और फिर सही किया जाये जिससे किसानों को तहसील के बार बार चक्कर ना लगाने पड़ें। वीरेंद्र गंगवार ने कहा कि डाकघर में आधार कार्ड को लेकर बहुत बड़ी लाइन सुबह से ही लग जाती है। कहा कि तहसील मुख्यायल पर केन्द्रों की संख्या बढ़ायी जाये जिससे आम जनमानस को तकलीफ ना हो। तहसीलदार मिलक अंकित अवस्थी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इन समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। पंचायत में प्रेम पाल सिंह,वीरेंद्र गंगवार,महेश बाबू गंगवार,जाकिर हुसैन,दया राम,नरेंद्र गंगवार,राजू यदुवंशी, अकीन शाह,हरद्वारी,आरेंद्र देव,कल्लू पांडे, यासीन, ओमकार,सुरेश शर्मा,संजीव,जितेंद्र गंगवार,छोटे लाल,आरिफ,विजय पाल,अमर सिंह,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: राष्ट्रीय लोक दल ने राशन कार्ड मामले में विरोध शुरू किया।