Rampur News,शाहबाद कोतवाली मे आयोजित बैठक मे पर्वो को मिल झुलकर मनाने की अपील की गई

रामपुर शाहबाद कोतवाली आयोजित पर्वो को शान्ती से मनाने हेतु बुलाई अमन कमेटी की बैठक।
कोतवाली मे तैनात कोतवाल ने बैठक मे मौजूद धर्मगुरूओ व व्यापारीगण राजनैतिक समाज सेवीओ से अपील की कि भाईचोर अमन शॉन्ती से पर्व मनाने का एक अलग ही मज़ा है जन्माष्टमी पर्व व चेहल्लुम ग़मगीन यानी चालीसवाँ को मिल झुलकर अंदा करें। बैठक मे श्रीमती मन्जूलता शर्मा,अन्नू रावत,मुकेश गुप्ता,शाहवेज़ खाँ,राजीव भटनानगर,सिफत मियॉ,भूकन अग्रवाल,तस्लीम खॉ,मयंक अग्रवाल,फरमान अब्बासी,आदि मौहर्रमदार जन्माष्मीटी पर्व व झकियों से सम्बन्धित कमेटी के लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

🚔 Rampur News: मिशन शक्ति अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 2 महिला कांस्टेबल सम्मानित 🏅👏