Rampur News ,सैफनी पुलिस ने न्यायलय से फरार अरमान को सैफनी के सुंरग मौहल्ले से किया गिरफ्तार कोर्ट मे किया पेश

रामपुर थाना सैफनी पुलिस ने न्यायलय से फरार चल रहा वारप्टी किया गिरफ्तार।
सैफनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बताये गये पते सैफनी के मौहल्ला सुरंग में एक व्यक्ति पुलिस को देखकर लम्बे क़दमो से लम्का यहॉ बैठे अन्य लोगो से पूँछा तब इसका ना म अरमान पुत्र इद्रीस बताया पुलिस ने बाईक दौड़ाकर पकड लिया थाने लाकर लिखा पढ़ी करके न्यायलय मे पेश कर दिया है काफी समय से फरार चल रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: रामपुर में प्रदेश स्तरीय बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ 20 जनवरी को होगा।