Rampur News:तैराकी प्रतियोगिता में सचिन, रय्यान व हिमांशु ने मारी बाजी

जनपदीय तैराकी डाइविंग, वॉटरपोलो प्रतियोगिता का आयोजन बमनपुरी स्टेडियम स्थित तरण ताल में राजकीय हामिद इंटर कॉलेज रामपुर के प्रधानाचार्य डॉ अरविंद कुमार गौतम के संयोजकत्व में संपन्न हुई। जिसमें जिले के विभिन्न कालेजों आये अंडर 14 ,17 एवं 19 आयु वर्ग के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के अंडर 14 में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र सचिन ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया।अंडर 17 वर्ग में राजकीय रजा इंटर कॉलेज के छात्र रय्यान ने प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रमोद कुमार ने द्वितीय तथा इसी विद्यालय के विशाल यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।प्रतियोगिता में बालक वर्ग की अंडर 19 में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के हिमांशु ने प्रथम तथा अनिकेत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।प्रधानाचार्य डॉ अरविंद कुमार गौतम एवं स्टेडियम के तैराकी अनुदेशक अमरीश कुमार ने प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में तुषार शर्मा, ममता गंगवार,नीरू आनंद एवं प्रीति गंगवार रहीं। जबकि व्यायाम शिक्षक रमेश चंद्र गंगवार ,जिला व्यायाम शिक्षक सलीम युसुफ जैदी,प्रभु दयाल,हरपाल सिंह, सुहैल खां का योगदान सराहनीय रहा।        
                   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : आर्यभट्ट नक्षत्र शाला: शीघ्र होगा अत्याधुनिक पुनर्निर्माण और संचालन