Rampur News,शाहबाद न०प०मे विश्वकर्मा योजना के भरे गये फार्मों की हुई जॉच अधिकतर फर्जी पाये गये

रामपुर शाहबाद अधिशासी अधिकारी के निर्देशानुसार आज  नगर पंचायत द्वारा सरकार की महत्वपूँर्ण योजना के तहत विश्वकर्मा हेतु फार्म नगर के लाभार्थियो द्वारा भरे गये हैं  जिनकी जांच का कार्य शुरू किया गया है।नगर पचांयत कर्मचारियो के द्वारा लभार्थी के मकॉन पर जाकर सत्यापन किया जा रहा है। जिसमें लोगों के पात्र एवं आपत्र देखा जा रहा है इन भरे गये फार्मो में अधिकतर फार्म फर्जी पाए जा रहे है यह काम नगर पंचायत की टीम लिपिक वीर सिंह के साथ सैयद फिरोज अली व सौरव कुमार द्वारा किया जा रहा है l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: सेंट पॉल्स स्कूल के छात्रों का राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए चयन 🏆🎓