Rampur News,सैफनी थाना के बैरूआ गाँव मे प्रशासन की देख रेख मे हुआ मृत गाय का अन्तिम संस्कार

रामपुर शाहबाद के ग्राम बैरुआ में एक गाय की मौत हो गई सूचना पर मय टीम भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह लोधी को नेसबके सहयोग से अन्तिम सस्कार किया।
 बैरूआ गॉव मे एक गाय मरने की सूचना भारतीय गौ रक्षक जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिह लोधी को प्राप्त हुई वह टीम के साथ  तुरंत मौके पर पहुंचे और मौके पर पहुंचकर  एसडीएम शाहबाद सुनील कुमार व खंड विकास अधिकारी नरेंद्र गंगवार व थाना अध्यक्ष सैफनी महेंद्र पाल को सूचना देकर नगर पंचायत के लिपिक निर्भय कुमार से संपर्क करके जेसीबी मंगवाई गयी फिर मृत गाय का रीति रिवाज अनुसार अंतिम संस्कार किया इस मौके पर सहयोग करने वालो मे जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ग्राम प्रधान पति व कांस्टेबल शहरोज अली, नगर पंचायत सुपरवाइजर विनोद कुमार,एवं जेसीबी इंचार्ज राजू सैनी,जिलाध्यक्ष अमीर अहमद,रिजवान अली, नन्हे दूधिया,आरिफअली व ग्रामिणों ने पूँर्ण रूप से अन्तिम सस्कार कराने मे साथ दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: छोटे साहबजादों की याद में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सेवा कार्य का आयोजन