Rampur News(मिलक):घरेलू विवाद में सफाई कर्मी ने पिया जहर, हालत गंभीर

घरेलू विवाद के चलते सफाईकर्मी ने जहर पी लिया।उसके बाद शराब पी ली। हालत बिगड़ने पर परिजन मिलक के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। नगर के मोहल्ला नसीराबाद निवासी रोहित नगर पालिका मिलक में आउटसोर्सिंग के अंतर्गत सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है। पत्नी ने बताया कि सुबह सात बजे रोहित एक जहर की सीसी लेकर घर आया था।उसने सीसी का जहर पी लिया उसके बाद शराब पी ली। शराब पीने के कुछ देर बाद रोहित की हालत बिगड़ गयी। घबरायी पत्नी रोहित को परिजनों के साथ लेकर मिलक के सरकारी अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टर ने गंभीर अवस्था देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पत्नी ने बताया कि रोहित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News:अभी अभी.. पुलिस अधीक्षक ने थाना कैमरी का आकस्मिक निरीक्षण किया 🚔