क्षेत्र के गांव मुर्शिद नगर भैसोड़ी शरीफ में चल रहे हजरत ख्वाजा सूफी लियाकत हुसैन शाह का तीन दिवसीय सालाना उर्से पाक के मौके पर दूसरे दिन गुरुवार को कुल शरीफ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश की तरक्की व खुशहाली की दुआ की गयी। दोपहर 12 बजे महबूबुल औलिया के 17 वें सालाना उर्स ए पाक के मौके पर कुल शरीफ की रस्म अदायगी की गयी। शाम 5:00 बजे जश्न ए चिरागा का प्रयोग्राम शुरू होगा तथा गुलपोशी होगी। इस मौके पर हजारों की संख्या में पहुंचे जायरीनों व पूरे मुल्क की हिफाजत, खुशहाली एवं तरक्की के लिए दुआ फरमाई गई। इस बीच दरगाह के चारों ओर जायरीनों का जमावड़ा लगा रहा। इससे पहले बुधवार को दरगाह के मुतावल्ली व सज्जादा नशीन हजरत ख्वाजा सूफी जावेद हुसैन शाह के जेरे परस्ती में बड़ी धूमधाम के साथ दरगाह शरीफ पर सरकारी चादर व आम चादरपोशी कर उर्स का आगाज किया गया था। भैसोड़ी शरीफ में सूफी सिलसिले की विश्व प्रसिद्ध दरगाह है जहां पर लाखों की तादात में देश व विदेश से जायरीन दरगाह की जियारत के लिए आते हैं। दरगाह से संबंधित सूफी सिलसिला भाईचारा एवं एकता का प्रतीक माना जाता है। इसीलिए सभी धर्मों के लोग इस विश्व प्रसिद्ध दरगाह की जियारत में सालाना उर्स के मौके पर हाजिरी लगाकर अपनी आस्था प्रकट करते हैं।
0 टिप्पणियाँ