Rampur News,शाहबाद ढकिया मे प्राईवेट गायत्री अस्पताल मे प्रसव के दौराॅन महिला की मौत हुआ हगामा पुलिस ने शान्त कराया

रामपुर शाहबाद के गाँव  ढकिया स्थित गायत्री पाईवेट अस्पताल मे प्रसव के दौरॉन महिला की मौत परिजनों ने किया हगांमा सूचना पर पहुँची पुलिस। ढकिया चौकी पुलिस के पहुँचने पर ग्रामिण शान्त हुऐ लेकिन अस्पताल खुला छोड़कर अस्पताल के डाक्टर कर्मचारी भाग गये।
ग्राम यूसुफ़नगर की रहने वाली गर्ववती महिला शामली आयु चौबीस को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन ढकिया स्थित गायत्री अस्पताल लाये जहाँ महिला को भर्ती करके प्रसव कराने की कोशिश की गई कि इसी दौरॉन अस्पताल मे ही महिला की मौत हो गई हग्गामें की सूचना पर पहुँची पुलिस आश्वासन दिया कि जैसा आप चाहते  है कानून वैसा ही कर दैगें आप तहरीर दें हम अभी मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही करेंगें।जिसपर ग्रामिण शॉन्त हो गये।और महिला के शव को घर ले गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: ज़ुल्फिकार अली तुर्क को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया