शनिवार को आगामी रक्षा बंधन के पर्व से पहले नगर व ग्रामीण क्षेत्र के तमाम स्कूलों में रक्षा बंधन का पर्व बहुत ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूलों में छात्राएं नवीन परिधानों में सुसज्जित होकर थाल में रंग-बिरंगी राखियों सहित मिठाई और तिलक लगाने के लिए चंदन लिए भाईयों की कलाई में राखी बांधने को उत्सुक रहीं। इस अवसर पर स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।नगर के हेरिटेज चिल्ड्रेन एकेडमी में स्कूल संस्थापक गंगा शंकर पांडे, प्रधानाचार्या डॉ रीना दुबे, प्रबंधक मनोज कुमार पांडे एवं कोऑर्डिनेटर एल आर कुशवाहा ने सामूहिक रूप से कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। शिक्षिकाओं ने शिक्षकों को, छोटे- छोटे बच्चों ने एक- दूसरे को तथा विद्यालय प्रबंधन को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। प्रबंधन समिति ने भी छात्राओं को आशीर्वाद देकर नाम रोशन करने का आशीर्वाद प्रदान किया।छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर राखी बांधकर मंगलकामना की। छात्रों ने भी अपनी बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रीना दुबे, विद्यालय प्रबंधक मनोज कुमार पाण्डेय, विद्यालय कोर्डिनेटर एल आर कुशवाहा, ऐक्टिविटी संचालक, गिरजेश सैनी व समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ