Rampur News,सागरपुर व पट्टी फाजिलाबाद से कॉवड़ लैने हरिद्वार को भक्तो का जत्था रवाना

रामपुर शाहबाद तहसील के गाँव सागरपुर व पट्टी फजिल्लाबाद से भगवान भोलेनाथ कावड़ लैने भक्ती हरद्वार रवाना।
 ग्राम पट्टी फाजिलाबाद व ग्राम सागरपुर से भगवान भोलेनाथ के भक्ति कावड़ यात्रा हरिद्वार को रवाना हुए इस अवसर पर नेतराम कश्यप नि वर्तमान मंडल अध्यक्ष भाजपा व चेयरमैन श्रीपाल कश्यप मुनेश बाबू कश्यप बंटी कश्यप छोटे कश्यप सैफनी थाना से दरोगा जी और कांस्टेबल नेतराम कश्यप नि, वर्तमान मंडल अध्यक्ष भाजपा मौजूदगी में हरिद्वार को रवाना किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: ज़ुल्फिकार अली तुर्क को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया