Rampur News,सैफनी माता भवानी मन्दिर के निकट मृत मिली गाय का कराया अन्तिम सस्भार

रामपुर नगर पचांयत सैफनीके माता भवानी मन्दिर के निकट खेत मे मृत गाय मिलने मची अफरा तफरी।
सैफनी कस्बे मे माता भवानी मन्दिर के पास खेत  मे मृत गॉय की सूचना पर भारतीय गौ रक्षा वाहिनी  के जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह लोधी पूरी टीम के साथ पहुँचे और नगर पंचायत के सुपरवाइजर अरशद अली से नगर पंचायत की जेसीबी मंगाकर गाय का रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार कराया गया।
इस दौरॉन धर्मपाल सिंह लोधी,के अलावा नगर पचांयत के सुपरवाइजर मोहम्मद अरशद,विनोद कुमार,जेसीबी ड्राइवर राजू सैनी,नगर पंचायत कर्मचारी सुमेश,मोहित कुमार,ललित कुमार, मुकेश कुमार. कल्लू सिंह आदि लोगोँ के सहीयोग से अन्तिम सस्कारं कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: व्यापार मंडल ने राजकीय रजा डिग्री कॉलेज के जर्जर हालात पर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन 📜