Rampur News:शिक्षक के पुत्र ने पास की सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा

उज्ज्वल सिंह पुत्र राम बहादुर गौतम, निवासी मोहल्ला लक्ष्मीनगर, ज्वालानगर रामपुर ने   राष्ट्रीय सैनिक स्कूल प्रवेश परिक्षा 2023-24 उत्तीर्ण की जिनके द्वारा 5वे राउंड की कक्षा छह की काउलिंग मे  राष्ट्रीय सैनिक स्कूल झांसी  असेप्ट किया l लेकिन अब  पुनः उनके द्वारा अगली कक्षा -9 की प्रवेश परीक्षा  की तैयारी की जा रही है I  इनके द्वारा  उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023-24उत्तीर्ण की एवं नवोदय विधालय प्रवेश परीक्षा भी उत्तीर्ण की गई l इसके अतिरिक्त कक्षा 6 प्रवेश हेतु कई  प्रवेश परीक्षा  उत्तीर्ण की गई  है l  आपके द्वारा हीरालाल इंटर कालेज लखनऊ में  शिक्षा  प्राप्त की जा रही है  तथा  साथ में सुकोई अकेडमी लखनऊ में कोचिंग की जा रही है l उज्ज्वल सिंह के पिता रामबहादुर गौतम रामपुर में शिक्षक के पद पर तैनात हैं। रामबहादुर एससी एसटी बेसिक शिक्षक एसोसिएशन के रामपुर के जिला अध्यक्ष हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस का आयोजन, रामपुर में कार्यक्रमों की धूम 🎉