Rampur News(मिलक):भाकिसं के पूर्व जिलाध्यक्ष ने सीओ को सौंपा ज्ञापन, प्राइवेट कर्मचारियों के खिलाफ कनूनी कार्रवाई करने की मांग की

भारतीय किसान संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मिलक राजवीर सिंह परिहार से मुलाकात कर तहसील मिलक के सरकारी कार्यालयों में अवैध रूप कब्ज़ा जमाए बैठे हुए कर्मचारियों के खिलाफ़ कार्रवाई करने के लिए सभी के नाम लिखकर एक ज्ञापन सौंपा है। आदेश शंखधार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश हैं कि कोई भी प्राईवेट व्यक्ति सरकारी कार्यालयों में बैठकर सरकारी कार्य नहीं करेगा अगर कोई भी ऐसा अवैध प्राईवेट कर्मचारी पाया जाता है तो उसके खिलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लेकिन तहसील मिलक में मुख्यमंत्री के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है तथा अवैध रूप से बैठ रहे प्राईवेट कर्मचारियों के द्वारा भोले भाले किसानों को अपना निशाना बनाकर ख़ूब लूटा जा रहा है जो कि जनहित में कदापि उचित नहीं है तथा उत्तर प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। बताया कि हमारे द्वारा उपजिलाधिकारी मिलक को कई बार लिखित में तथा कई बार मौखिक तौर पर अवगत कराया गया है कि तहसील मिलक में कुल दस ऐसे लोग हैं जो कि हमारी नज़र में आए हैं वह सरकारी कार्यालयों में अपना अवैध रूप से कब्ज़ा जमाए बैठे हुए हैं। लेकिन उपजिलाधिकारी मिलक द्वारा बार बार यही उत्तर दिया जाता है कि हमारी तहसील मिलक के किसी भी सरकारी कार्यालय में कोई भी प्राईवेट कर्मचारी कार्य नहीं करता है ऐसा हमें लिखित में दिया गया है। सरकारी कार्यालयों में कुछ प्राईवेट कर्मचारी जो कि अभी तक हमारी निगाह में आए हैं उनके नाम लिखकर दे रहे हैं तथा विनम्रता पूर्वक आग्रह कर रहे हैं कि यह कोई भी निजी, प्राईवेट कर्मचारी किसी भी सरकारी कार्य को करने में अपनी भूमिका न निभाएं। ऐसा हमारा आग्रह है जिसे स्वीकार किया जाए। तहसील मिलक में कुल दस प्राईवेट कर्मचारियों के नाम यह हैं। सुरेन्द्र कुमार (न्यायालय उपजिलाधिकारी कार्यालय मिलक) नरेश कुमार (रजिस्ट्रार कानून गो कार्यालय मिलक) विनोद उप्रेती (रजिस्ट्रार कानून गो कार्यालय मिलक) लवी (खतौनी कक्ष तहसील मिलक) विवेक कुमार (खतौनी कक्ष तहसील मिलक) रिजबान (न्यायालय तहसीलदार कार्यालय मिलक) लक्ष्मण (न्यायालय तहसीलदार कार्यालय मिलक) कुमारी खुशी (न्यायालय उपजिलाधिकारी कार्यालय मिलक) कृष्ण पाल (लेखपाल कक्ष हल्का लेखपाल मिलक नगर) देवेश कुमार (न्यायालय तहसीलदार कार्यालय मिलक) इन सभी व्यक्तियों का आज से ही सरकारी कार्यालयों में प्रवेश बन्द कराया जाए। जिससे कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के आदेश का पालन भी हो सके एवं किसानों से किसी भी प्रकार की अवैध वसूली भी रोकी जा सके। इस मौके पर वीरपाल गंगवार, डॉ रमेश गंगवार, मुकेश चन्द्र शर्मा, दिनेश मौर्य एवं देवेन्द्र कुमार चंद्रा मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : गुरुग्राम में हुए सड़क हादसे में मिलक निवासी युवक की मौत