Rampur News,सैफनी क्षेत्र के बैरूआ गाँव मे किशोर करण्ट से झुलसा हालत गम्भीर इलाज को दिल्ली ले गये परिजन

शाहबाद तहसील के गाँव बैरूआ मे बिजली का तार सभालते किशोर झुलासा परिजन इलाज हेतु दिल्ली ले गये।
सैफनी थाना क्षेत्र के गाँव बैरूआ मे इक़रार का पुत्र मौहम्मद शॉन नौ वर्ष मदरसे की बिजली सभाल रहा था कि अचानक से बिजली आ गई फलस्वरूप किशोर मौ०शॉन करण्ट लगने से झुलस गया।आननं फानन में सैफनी लाये बाद मे शाहबाद अस्पताल लाया गया यहॉ पर भी ला इलाज कर दिया तब परिजन इलाज हेतु दिल्ली ले गये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Delhi News: खंडिया में छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित 🎓🏆