Rampur News(मिलक):धनबर्षा व दुष्कर्म के मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार

धनवर्षा का लालच देकर युवतियों व महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने बाले इनामी लूला तांत्रिक को गिरफ्तार करने बाद पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को बताया था कि  पांच माह पूर्व पवन सागर निवासी ग्राम लोहा थाना मिलक,सुभाष मौर्य निवासी ग्राम वंसीपुर थाना शहजादनगर, छोटेलाल निवासी ग्राम गहलुइया थाना मिलक तथा सर्वेश मौर्या निवासी मोहल्ला असदुल्लापुर  ने एक साथ मिलकर उसे एक करोड़ रुपये धन बर्षा का लालच देकर एक तांत्रिक से मिलवाया। बताया कि तांत्रिक के बताए अनुसार उसे कुछ कार्य करने होंगे तथा तांत्रिक की तंत्र विद्या से उसके ऊपर धन की बर्षा हो जाएगी। विधवा महिला उक्त सभी बहकावे में आ गयी। उक्त सभी महिला को तांत्रिक के बताए अनुसार पूजा पाठ के लिए साढ़े पांच लाख रुपये ठग लिए। सर्वेश मौर्य द्वारा साढ़े पांच लाख रुपये शिवा सैनी के बैंक खाते में ट्रांसफर कराए गए तथा उसके बाद महिला को तांत्रिक के बताए ठिकाने पर मथुरा ले गए।जहां तांत्रिक ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया तथा बेहोशी हालत में सर्वेश व तांत्रिक ने उसके साथ वारी वारी से दुष्कर्म किया। महिला को जब होश आया तब सभी ने बताया कि उसके अंदर कमी होने के कारण धन बर्षा नहीं हो सकी। महिला ने जब अपने आपको ठगा महसूस किया तो उसने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली रमित शर्मा के आदेश पर क्राइम इंस्पेक्टर राघवेंद्र प्रताप सिंह टीम के साथ तांत्रिक व अन्य आरोपियों की तलाश में जुटे हुए थे। बीती 6 जुलाई को क्राइम इंस्पेक्टर ने आरोपी लूला तांत्रिक उर्फ  रामा सैनी पुत्र ब्रहम सिंह सैनी निवासी मोहल्ला गोला कुंआ, फरीदनगर थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद  को एक स्कॉर्पियो कार के साथ क्षेत्र के बिलासपुर रोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पूछताछ में लूला तांत्रिक उर्फ रामा सैनी ने पुलिस को बताया कि वह अपने को तांत्रिक बताकर लोगों को ठगने का काम करता था। वह किसी महिलाओं पर धनवर्षा कराने के नाम पर पूजा कराता है तथा पूजा कराने के लिए उनकी स्थिति के अनुसार पैसा ऐंठ लेता है। और जो लोग महिलाओं को पूजा कराने के लिए मेरे पास लेकर आते हैं और मुझे पैसे दिलवाते हैं । उनमें से कुछ पैसे मैं लाने वालों को भी दे देता है पूजा कराने के बाद जब धन की वर्षा नहीं होती है तो उन्हें कुछ कमी बताकर वापस भेज देता है और वह उन्हें उस कमी को दूर करके वापस आने के लिए कहता है। जो लोग महिला को लेकर आते हैं वह उन्हें पूजा के क्रम में उस महिला से शारीरिक सम्पर्क कराता है। पुलिस ने विवेचना के क्रम में पवन सागर के साथ दो अन्य आरोपी अमित शर्मा व अनिल शर्मा निवासी रौरा खुर्द थाना मिलक को घटना में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया तथा कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

**Rampur News : गायवाला ऑर्गेनिक्स स्टार्टअप को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया सम्मानित 🏆**